Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी काव्य -20-May-2022 - नान स्टाप 2022- सपने तेरे मेरे

#नान स्टाप प्रतियोगिता २०२२

उड़ान तेरे मेरे सपनों की,
आ बात करें हम अपनों की।
 घर प्यारा एक बनाएंगे,
 फूलों से उसे सजाएंगे।
 महकेगा घर इत्र से,
बहकेगा मन पत्र से। 
बड़ों का साया होगा घर पर,
प्रभु का हाथ होगा सर पर ।
किलकारी गूंजेंगी घर में ,
सागर की हिलौरें होंगी तन में।
सांसो में सांसें घुल जाएंगी,
चाहत तेरी मेरी मिल जाएगी।
चमेली की बेल हो बागों में,
कांटे कभी न हो राहों में ।
सुर ताल से आंगन चमकेगा,
झूम के सावन बरसेगा।
प्रेम से बगिया सजाएंगे,
सितारों की चादर बनाएंगे।
चांदनी होगी रात हमारी,
रोशनी होगी बात तुम्हारी।
नभ भी छत घर की बन जाएगा,
सपना एक दिन सच हो जाएगा।।

#नाॅन स्टाॅप प्रतियोगिता २०२२
शिखा अरोरा (दिल्ली)

   17
5 Comments

Seema Priyadarshini sahay

21-May-2022 03:44 PM

बेहतरीन

Reply

Neelam josi

21-May-2022 03:09 PM

Very nice 👍🏼

Reply

Gunjan Kamal

21-May-2022 11:10 AM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply